
एटा,आज एक विकलांग बच्चे की थोड़ीआर्थिक मदद के साथ-साथ बच्चे के स्वाभिमानऔर जज्बे के लिये उसे सम्मानितभी किया गया,आशुतोष वर्मा नाम का ये बच्चा एटा, श्रंगार नगर का रहने वाला है बच्चा दोनों पैरों से बेकार है खडा़ तक नहीं हो सकता है नाही ठीक से बोल सकता है पर उसका स्वाभिमान सलाम योग्य है वहअपनी ब्लीचेयर पर गुब्बारे बांध कर दिनभर बेचता हैऔर परिवार की मदद भी करता है इस बच्चे को हमारे दो पत्रकारों ने अपने केमरे की नजर में कैद किया इविलास खान,मुशीर अहमद,ने और सहयोग करने की भूमिका बना ली हां हमारे समाज की यह जिम्मेदारी में आता है कि अगर कोई इस तरह अंग भंग असहाय या गरीबी से पीड़ित है उसकी मदद करके मानवता का परिचय और सहारा बने।