एटा ब्रेकिंग*

दिव्यांग आशुतोष की संयुक्त प्रेस क्लब ने आर्थिक मदद कर किया उत्साहवर्धन।
आशुतोष दिव्यांग होकर ट्राई साइकिल से बेचता है खिलौने और देता है अपने छोटे भाई की फीस।
रामनगर जिला बदायूं के मूल निवासी वर्तमान में श्रृंगार नगर एटा में अपने दो भाईयों के साथ रहता है।
भिक्षावृत्ति के विरुद्ध स्वम् की मेहनत कर स्वाभिमान को रखें है जिन्दा
आत्मविश्वास भरोसा कर दिव्यांगों को किया प्रेरित अपनी मेहनत पर दिव्यांगों को सर सम्मान जीने का दिया संदेश।