किसान की दो बेटियों ने नीट परीक्षा मैं 595 वा 645 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया

अंबेडकर नगर जनपद अंतर्गत तहसील टांडा क्षेत्र ब्लाक बसखारी ग्राम पंचायत मेरी सलेमपुर निवासी एक किसान की दो सगी बेटियों ने नीट परीक्षा मैं 595 वा 645 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया बधाइयां देने वालों का ताता लगा हुआ घर पर पटाखे आतिशबाजी हो रही है मिष्ठान का वितरण हो रहा है है l
मेरी सलेमपुर गांव के निवासी राम किशन गुप्ता पुत्र पांचू गुप्ता की बेटी पूजा गुप्ता ने 6 45 अंक प्राप्त किया और दूसरी बेटी प्रियंका गुप्ता ने 595 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है दोनों सगी बहने हैं और 2022 मैं नीट परीक्षा में कानपुर से सफलता प्राप्त की है पिता रामकिशन गुप्ता किसान है मामूली खेती है और छोटी सी किराने की एक दुकान है यही आय का स्रोत है माता अनीता गुप्ता ग्रहणी है पूजा गुप्ता और प्रियंका गुप्ता दोनों सगी बहन है दोनों बहनों ने एक स्वर में बताया इस मुकाम पर पहुंचाने में मेरे पिताजी रामकि सुन व मेरी माता अनीता गुप्ता नाना हीरालाल गुप्ता जो रामपुर सकरवारी जूनियर हाई स्कूल अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक हैं इनके अलावा मेरे गांव के प्रधान राममिलन कनौजिया का भी पूरा सहयोग रहा l
पूजा गुप्ता और प्रियंका गुप्ता दोनों सगी बहनों ने प्रारंभिक शिक्षा जूनियर हाई स्कूल सनराइज पब्लिक स्कूल मंझनपुर मक रही से पूरी की कक्षा 9 10 सेंट पीटर्स स्कूल अकबरपुर अंबेडकर नगर से की इंटरमीडिएट की पढ़ाई एमआर जयपुरिया स्कूल गोमती नगर लखनऊ से की और नीट की परीक्षा 20 21 लखनऊ से किया असफलता के कारण लखनऊ से कानपुर दोनों बहने चली गई और वहां से 2022 में सफलता प्राप्त की पूजा गुप्ता को 645 अंक प्राप्त हुए प्रियंका गुप्ता को 595 अंक प्राप्त हुए दोनों सगी बहनों ने बताया हम लोग गरीबी में रहकर पड़े हैं लिखे हैं गरीबी को समझते हैं गरीबी देखा है एमबीबीएस की उपाधि जो मिली है इसमें मेरे माता पिता मेरे नाना गांव के प्रधान राममिलन कनौजिया गिरी जेंद्र यादव का योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है इन लोगों का श्रेय है हम दोनों बहनों ने संकल्प लिया है गरीबों का इलाज तन मन धन से करेंगे निष्पक्ष निस्वार्थ भाव से इलाज करेंगे प्रियंका पूजा के अतिरिक्त और तीन बहने है जिनका नाम आंचल बरखा आयुषी है एक भाई है जिसका नाम राज गुप्ता है छह भाई बहनों में पूजा प्रियंका बड़ी है शेष चार छोटे हैं जो अभी शिक्षा ले रहे हैं है जिनका पढ़ाई लिखाई का खर्च हम दोनों बहने मिलकर उठाएंगे शादी विवाह भी हम लोग करेंगे मां बाप का भोज अब हम लोग नहीं रहेंगे पूरे परिवार का खर्च अब हम लोग चलाएंगे प्रियंका ने बताया लखनऊ में 2020 में रह कर नीट की तैयारी की थी जिसमें 50 अंक से गिर गई थी 2021 में 70 अंक से गिरी दोनों बहनों ने हार नहीं मानी हिम्मत और प्रयास सफलता की कुंजी है पिता माता नाना का सहयोग बराबर मिलता रहा लार प्यार के कारण ही हम लोगों को आज क्षेत्र का नाम रोशन और मान बढ़ाने का मौका मिला है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks