पद्मश्री के लिए नामांकित होने पर डॉ रघुनंदन का सम्मान।
दद्दा पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम।
फूल मालाओं से किया सम्मानित।
पद्मश्री के लिए सातवीं बार हुए हैं नामांकित।

कासगंज 8 सितंबर। जेल सुधारों के क्षेत्र में पिछले 16 वर्षों से सफलतापूर्वक का कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, जेल सुधारक का डॉ.प्रदीप रघुनंदन को भारत सरकार की ओर से प्रदान किए जाने वाले नागरिक सम्मान पदमश्री के लिए नामांकित होने पर दद्दा पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित कर उनका सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रदीप रघुनंदन सातवीं बार पद्मश्री के लिए नामांकित हुए हैं और उनका यह नामांकन इस बार जनपद कासगंज जिला कारागार में उनके द्वारा चलाए जा रहे बंदी कल्याण कार्यक्रमों के आधार पर किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रघुनंदन के सम्मान समारोह में विचार व्यक्त करते हुए दद्दा पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ मनोज शर्मा ने कहा कि श्री रघुनंदन ने अपने जेल सुधार कार्यक्रमों से अपनी एक अलग और अनूठी पहचान बनाई है जनपद कासगंज भी इससे अछूता नहीं है l जनपद कारागार कासगंज की स्थापना वर्ष 2015 में हुई तब से लेकर अब तक लगातार डॉ रघुनंदन जनपद कारागार में बंदियों के शैक्षिक सामाजिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन के लिए काम कर रहे। जनपद कासगंज से भारत सरकार के नागरिक सम्मान पद्मश्री के लिए नामांकित होना निश्चित रूप से हम सब लोगों के लिए गर्व और गौरव की बात है जिसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रघुनंदन बधाई के पात्र हैं।
दद्दा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती कामिनी शर्मा ने कहा कि डॉ. रघुनंदन का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्पद है और जिस तरह से अनूठे सामाजिक जेल सुधार अभियान उन्होंने संचालित किए हैं वह निश्चित रूप से कासगंज जनपद कारागार को एक नई पहचान दे रहे हैं l उन्हें पद्मश्री से विभूषित किया जाए इसकी हम सब कामना करते हैं।
समाजसेवी एसपी वर्मा एवं अमित स्वरूप सक्सेना ने भी एक कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर श्रीमती राजकुमारी देवांजलि शर्मा मोहम्मद हसन तारीख अली शिव सिंह वर्मा तुलाराम पंडित रामकिशोर शर्मा लोकेश मिश्रा एडवोकेट आनंद कुमार कौशल किशोर एडवोकेट सर्वेश उपाध्याय हेमेंद्र मिश्रा रामखिलाड़ी श्रीमती सविता देवी सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।