संदिग्ध महिला पकड़ी

एटा । कोतबाली देहात क्षेत्र के सहावर रोड पर संदिग्ध अवस्था में घूमती एक महिला को खेतों में काम कर रहे किसानों ने घेर लिया, आरोप है कि महिला कई दिनों से खेतों की तरफ देखी जा रही थी आज पूछताछ की और नाम पता न बताने पर सूचना आपात पुलिस सेवा 112 को दी गयी, पुलिस ने भी पूछताछ के प्रयास किये लेकिन व्यर्थ रहा । महिला कौन हैं कहा की हैं किस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रही कुछ कहा नहीं जा सकता । बरहाल इसकी वीडियो शोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है । इस सम्बंध में एएसपी धनंजय सिहं कुशवाह से जानकारी ली गयी तो बोले संज्ञान में नहीं है फि भी अगर ऐसी कोई संदिग्ध महिला पकड़ी गई हैं तो पूरी जाँच पड़ताल कराई जायेगी ।