गुरुवार को नि:शुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श शिवर -अनुज चौहान

एटा –एटा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर लायंस क्लब एटा द्वारा गुरुवार को समय 10 बजे से 2 बजे तक नि:शुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श शिवर का आयोजन रिलीफ फिजियोथेरेपी सेंटर हनुमान गड़ी के सामने रेलवे रोड एटा पर किया जा रहा है , जिसमें शहर के जाने माने फिजियो थेरेपिस्ट डॉक्टर ओमेंद्र कुशवाह व डॉक्टर प्रगति कुशवाह सभी मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श देंगे । शिविर में विभिन्न तरह की परेशानी जैसे घुटनों, मासपेशियों व गर्दन का दर्द , लकवा , फालिज , हड्डी का बड़ना, सूजन आदि समस्यो की जांच कर उचित परामर्श दिया जाएगा | यह जानकारी क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन अनुज प्रताप सिंह ने दी है व लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर शिविर का लाभ लेने की अपील करी है |