अति आवश्यक सूचना

एटा।सभी साथियों को अवगत कराना है कि संयुक्त प्रेस क्लब कार्यालय शहीद पार्क पर दिव्यांग बच्चे आशुतोष जो कि ट्राई साइकिल पर खिलोने बेचकर अपने माता पिता और भाई का पेट पालता है, साथ ही अपने छोटे भाई को पढ़ा भी रहा है, इसी बच्चे पर एटा के वरिष्ठ पत्रकार इबलाश खान की नज़र पड़ी तो उन्होंने इस बच्चे के दर्द को महसूस किया और उस छोटे बच्चे की मेहनत और लगन को सलाम करते हुए उसका आर्थिक सहयोग करने का मन बनाया, इसी क्रम में एटा के पत्रकारों एवं सहयोगियों द्वारा उत्साह वर्धन एवं आर्थिक सहयोग कार्यक्रम किया जाएगा सभी पत्रकारों व सहयोगियों से अनुरोध है कि बच्चे का उत्साह वर्धन करें।
समय दिन गुरुवार दिनांक 8-9-022 की शाम समय 4 बजे।