राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अयांश को मिली नई मुस्कान

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अयांश को मिली नई मुस्कान

आरबीएसके के अंतर्गत बच्चों को मिल रहा नि:शुल्क इलाज —- सीएमओ

एटा ! जनपद के सकीट ब्लॉक के सफ़ेदपुर गांव निवासी पूनम के पुत्र अयांश को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नई मुस्कान मिली है। अयांश का क्लेफ्ट लिप का निशुल्क: ऑपरेशन किया गया है। जन्म के समय से ही अयांश का होंठ कटा हुआ था। ऐसे में अयांश के परिवारजन घबरा गए। तब ब्लॉक सकीट आरबीएसके टीम ए से डॉ. दीपक चौहान ने अयांश के माता से बात करके उन्हें आरबीएसके के अंतर्गत मुफ्त ऑपरेशन की जानकारी दी। जिसके बाद इलाज के लिए अयांश का पंजीकरण किया गया।

अयांश की माता पूनम बताती हैं कि वर्ष 2022 मई माह में अयांश का जन्म हुआ था और उसी माह में आरबीएसके द्वारा अयांश का इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया गया था। इसी साल 29 अगस्त को आरबीएसके टीम द्वारा स्माइल ट्रेन के अंतर्गत आगरा सारस्वत हॉस्पिटल में अयांश का निशुल्क: ऑपरेशन किया गया। परिवारजन ने आरबीएसके को धन्यवाद करते हुए कहा कि अब इलाज के बाद उनके बच्चे को विकृति के साथ नहीं जीना पड़ेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष अप्रैल से अब 36 बच्चो को इलाज मिल चुका है ये बच्चे 36 विभिन्न जन्मजात विकृति कटे-फटे होठ व तालु , मुड़े हुए पैर आदि वाले हैं।इसके अलावा करीब 497 बच्चों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks