
बीस साल में भी नही बना उच्च माध्यमिक विधालय,जैथरा ब्लॉक मे बनना था
एटा/जैथरा – विकासखंड क्षेत्र के गांव अमृतपुर में 20 साल पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय की आधारशिला रखी गई । इसका निर्माण भी शुरू हुआ । लेकिन राजनीति के चलते बजट का अभाव बताते हुए बीच में काम रोक दिया गया । आज तक विद्यालय पूरा नहीं बन सका । गांव में प्राथमिक विद्यालय तक नहीं है और बच्चों को दो से पांच किमी दूर अन्य गांवों में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है । गांव की आबादी लगभग 6000 की है । यहां प्रस्तावित प्राथमिक विद्यालय को तीन किमी दूर नगला भवकरिया में बनवा दिया गया । बाद में यहां के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत हुआ । वर्ष 2002-03 में इसके निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई और निर्माण शुरू कर दिया गया । ढांचा तैयार हो गया , लेकिन जब लेन्टर पड़ने की बारी आई तो काम रुक गया । दरअसल बजट नजदीकी प्राथमिक विद्यालय सर्रा के हेडमास्टर के खाते में आया था । जबकि तत्कालीन प्रधान का कहना था कि उनके माध्यम से कार्य कराया जाए । इसके बाद अब तक निर्माण पूरा नहीं हो सका और बना हुआ ढांचा खंडहर में तब्दील होता जा रहा है । विद्यालय का प्रांगण पशुओं का चारागाह बना हुआ है । आसपास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं
ग्रामवासियों ने शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के यहां फरियाद पहुंचायी । चुनाव के दौरान नेताओं के सामने शर्त रखीं , जिस पर आश्वासन मिले । लेकिन जीतने के बाद किसी जनप्रतिनिधि और सरकार ने निर्माण पूरा कराने के लिए पहल नहीं की ।