पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को पत्रकार सुरक्षा हेतु ज्ञापन सौंपा

ओबरा(सोनभद्र) बीते 28 अगस्त की शाम लगभग 7:30 बजे राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र भारत कनेक्ट के जिला ब्यूरो अजीत सिंह पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसने पत्रकार साथी अजीत सिंह को काफी गंभीर चोटें आई उन्होंने मामले की जानकारी ओबरा थाना में तहरीर के द्वारा दी गई मामला संज्ञान में आते ही ओबरा प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। पत्रकार अजीत सिंह ने बताया कि मामले की लीपापोती थाना अध्यक्ष द्वारा की जा रही है जोकि एक न्याय भरा कार्यवाही नहीं दिख रहा है। अगले दिन ही अपराधी जमानत पर बरी होकर दुबारा पत्रकार व उनके पूरे परिवार को धमकी देने लगे जिसको लेकर दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री यशवीर सिंह को पीड़ित पत्रकार अजीत कुमार सिंह व जिले के तमाम पत्रकार साथियों ने मिलकर ज्ञापन सौपते हुए पत्रकारो पर लगातार हो रहे हमले का मामला सामने आ रहा है जिसकी सुरक्षा व न्याय के लिए पत्रकारों ने आज आवाज उठाई। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार साथियों को आश्वासन दिया कि इस घटना की कार्यवाही को लेते हुए गंभीरता पूर्वक इसका निस्तारण किया जाएगा।