डेंगू पीड़ित युवक के गांव में स्वास्थ्य टीम ने किया उपचार, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव खुशालगढ़ में शनिवार को युवक के डेंगू से संक्रमित मिलने के बाद रविवार को स्वास्थ्य टीम पहुंची। यहां पर 25 लोगों की ओपीडी कर दवाएं दी गईं। साथ ही गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया गया।
प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि गांव खुशालगढ़ निवासी 18 वर्षीय दिलीप कुमार डेंगू संक्रमित पाया गया था। इसके बाद शनिवार को ही स्वास्थ्य टीम भेजी गई। रविवार को डॉ. कमलेश कुमार, सुपरवाइजर प्रशांत कुमार व कृष्ण कुमार और एमपीडब्ल्यू गौरव की टीम बनाकर भेजी गई।
गांव में बीमार लोगों की ओपीडी रविवार को 25 रही है। इनमें कोई भी गंभीर मरीज नहीं था, सामान्य बीमारियों की दवाएं दी गई हैं। डेंगू पीड़ित युवक का रविवार को भी सैंपल लिया गया है, इसकी एलाइजा जांच कराई जाएगी ताकि डेंगू की पुष्टि हो सके। गांव में शनिवार को डेंगू लार्वा मिलने के बाद नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है। ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करके मच्छरदानी में सोने की सलाह दी गई है।