लखनऊ के होटल लेवाना में लगी भीषण आग, 2 की मौत, 7 की हालत गंभीर,घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाके हजरतगंज के होटल लेवाना में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई।इस हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। 9 गंभीर रूप से घायलों का इलाज सिविल अस्पताल के बर्न यूनिट में चल रहा है।होटल के अंदर अभी भी 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।फायर ब्रिगेड की 15-20 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं।आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि सुबह पौने आठ के करीब होटल में धुंआ निकलता दिखा। अलार्म बजने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई। आग होटल की तीसरी मंजिल पर लगी और देखते ही देखते पूरे होटल में फैल गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 से 20 से अधिक गाड़ियां पहुंची।फायर ब्रिगेड के जवान खिड़कियों से होटल में घुसकर लोगों को बाहर निकालने में जुट गए।हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग का संज्ञान लिया है।सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।सीएम योगी घायलों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को उनके इलाज को लेकर दिशा-निर्देश दिए।