यूपी : गहराया बिजली संकट ! पावर एक्सचेंज पर बिजली खरीदना मुश्किल, दो करोड़ उपभोक्ताओं के यहां बिजली कटौती हुई शुरू

यूपी में एक बार फिर बिजली कटौती शुरू हो गई है। गांव , तहसील और नगर पंचायत को मिलाकर करीब दो करोड़ उपभोक्ताओं के यहां बिजली कटौती बढ़ गई है। कागजों पर यह कटौती दो घंटे के लिए है लेकिन जानकारों का कहना है कि पांच से छह घंटे के बिजली कट रही है।
बिजली संकट के बीच उप्र पावर कॉर्पोरेशन एनर्जी एक्सचेंज से बिजली नहीं खरीद पा रहा है। दरअसल, मेजा और टांडा के पावर प्लांट तकनीकी खरीब की वजह से बंद हो गई थी। इसमें मेजा 660 मेगा वाट और टांडा 110 मेगावाट बिजली की सप्लाई बंद थी। इससे 770 मेगावाट बिजली की सप्लाई कम हो गई थी लेकिन अब वह शुरू हो गई है। बावजूद उसके कटौती कम नहीं हु़ई। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इस पूरे मामले में ऊर्जा मंत्री से हस्तक्षेप कर बिजली सप्लाई नॉर्मल करने की मांग की है।
ग़ौरतलब है कि जहाँ एक तरफ यूपी में एक तरफ बिजली संकट बढ़ने लगा है। वहीं दूसरी तरफ खेती के लिए 10 की जगह 16 घंटे बिजली की मांग बढ़ी थी। ट्यूबेल वाले फीडर पर अभी 10 घंटे की सप्लाई है लेकिन उसको 16 घंटे करने की मांग है। लेकिन इस संकट के बीच ट्यूबेल के लिए 16 घंटे की बिजली मिलना मुश्किल है। पिछले दिनों बिजली की डिमांड यूपी में 25 हजार मेगावाट से ज्यादा पहुंच गई थी।
उपभोक्ता परिषद ने इस पूरे मामले में मंत्री से मिलकर बात करने को कहा है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि सितंबर में अक्सर बिजली संकट बढ़ता है। ऐसे में पहले से तैयारी नहीं की गई तो प्रदेश के 3 करोड़ उपभोक्ताओं के यहां बिजली संकट बढ़ेगा।