
एटा ! आज रविवार को शहर के कटरा मुहल्ला स्थित डा. आनन्द राठौर बीएएमएस के नर्सिगं होम को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के नेत्रत्व में नगर पालिका परिषद द्वारा लाऐ गऐ बुलडोजर को हाईकोर्ट ने करारा झटका देते हुऐ उसे बैरंग लौटने के लिऐ विवश कर दिया ! बताते चलें कि आर्युवैदिक चिकित्सक डा.आनन्द राठौर व उनके पिता शेर सिहं राठौर काफी अर्से से कटरा मुहल्ला में अपना नर्सिगं होम संचालित किऐ हुऐ है ,परन्तु किसी व्यक्ति द्वारा एक शिकायत बाबत नर्सिगं होम कि उनके मालिक द्वारा क्रषि विभाग की जगह पर अवैध कब्जा कर लिया गया है उसको लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आज बुलडोजर के साथ उक्त नर्सिगं होम को ध्वस्त करने पहुंचे थे परन्तु हाईकोर्ट के आदेश के चलते ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को विराम दिया गया !