
एटा,सराहनीय कार्य जनपद एटा। थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत घंटाघर के पास आर0के0 ज्वैलर्स के सामने आरिफ पुत्र चाँद मियां निवासी गल्ला मंडी थाना कोतवाली नगर एटा को सडक पर ₹29500 पडे हुए मिले थे जिन्हें श्री अतुल राठी अध्यक्ष व्यापार मंडल व श्री प्रवीन पाठक व श्री विजय वार्ष्णेय व श्री विनीत कुमार उर्फ कल्लू के साथ ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए उपरोक्त आरिफ द्वारा सारे रुपए थाना कोतवाली नगर पर आकर पुलिस को सुपुर्द किए गए।