भ्रष्टाचार विद्युत कटौती से परेशान किसानों ने जनपद अलीगढ़ के विद्युत घर गंगीरी का हजारों किसानों ने घेराव किया किसानों के दबाव में लाइनमैन, जेई, बाबू हटाने विद्युत सप्लाई निरंतर दिलाने का दिया आश्वासन

50 लाख की चोरी का पिछले 9 महीने से खुलासा न होने की वजह से आक्रोशित किसानों ने थाने का घेराव करने के लिए कूच किया भारी पुलिस बल ने गांघीरी चौराहे पर ही आक्रोशित किसानों को 01 महीने के अंदर माल बरामद कराने का आश्वासन दिया
एवं गांघीरी में संगठन के कार्यालय का उद्घाटन किया
आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 03.09.2022 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जनपद अलीगढ़ के विद्युत घर गंगीरी का क्षेत्रीय किसान मजदूर नौजवानों ने घेराव किया हजारों की संख्या में किसान, ट्रैक्टर ट्रॉली, मैक्स, कार, मोटरसाइकिल एवं साइकिल में सवार होकर पहुंचे भ्रष्टाचार, कटौती, चेकिंग के नाम पर दलाली एवं पिछले 06 महीनों से कई गांव के किसानों के गांव में टूटी पड़ी विद्युत लाइन को सही कराने फुके हुए ट्रांसफार्मरों को बदलवाने जैसे काम कराने के नाम पर बाबू एवं लाइनमैन द्वारा निरंतर क्षेत्रीय किसान मजदूर नौजवानों का किए जा रहे उत्पीड़न से आक्रोशित किसानों ने विद्युत घर गंगीरी का चारों तरफ से घेराव किया अधिकारी सब स्टेशन को छोड़कर भाग गए किसानों ने विद्युत घर में ताले डालते हुए घेरा डालने की घोषणा कर दी जिससे शासन प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए आनन-फानन में अधिशासी अभियंता अधीक्षण, अधिशासी अभियंता विद्युत ने एसडीओ विद्युत के माध्यम से आक्रोशित किसानों को आश्वासन दिया कि दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए लम्बे समय से टूटी पड़ी लाइनों को 01 सप्ताह के अंदर ठीक करा दिया जाएगा किसानों को निर्बाध रूप से 10 घंटे विद्युत सप्लाई दी जाएगी लाइनमैन आदि को तत्काल प्रभाव से हटाया जाएगा भ्रष्टाचार पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाया जाएगा उक्त आश्वासनों के बाद संतुष्ट किसानों ने बिजली घर के घेराव को स्थगित किया तथा गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव मानैना में 09 माह पूर्व हुई 50 लाख की चोरी का खुलासा न करने से आक्रोशित किसान मजदूरों ने थाना गंगीरी के घेराव की घोषणा की एवं विद्युत घर से पैदल मार्च करते हुए साथी पूरे जोश खरोश के साथ निकल पड़े पुलिस प्रशासन को सुबह से ही मौजूद था जिले के अधिकारियों की सक्रियता के पश्चात भारी मात्रा में पुलिस फोर्स रास्ते में ही आ गया किसानों का काफिला रुकने को तैयार नहीं था बहुत लंबे समय तक समझाने बुझाने के बाद 01 महीने के अंदर पीड़ित किसान का चोरी में गए माल को बरामद कराने के आश्वासन पर किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 01 महीने के अंदर माल की बरामदगी नहीं हुई तो निश्चित रूप से बड़ा आंदोलन जनपद अलीगढ़ की धरती पर किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी तत्पश्चात गंगीरी में संगठन के कार्यालय का प्रमुख पदाधिकारियों के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं नए साथियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, मंडल प्रवक्ता पंडित ओम देव शास्त्री, मंडल उपाध्यक्ष अवधेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष अलीगढ़ रामखिलाड़ी सविता, युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ गिरंद सिंह, जिला अध्यक्ष कासगंज आशीष गांधी, सुरेंद्र सिंह, उमेश कुमार, भगवान सिंह, देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार, किशन पाल, शैलेंद्र चौधरी, भूपेंद्र कुमार सिंह, देवेन्द्र यादव, मानवेंद्र कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।