
बिना अनुमति के काट दिया विशालकाय बरगद का वृक्ष
एटा। शहर के अलीगंज मार्ग पर अराजकतत्वों ने विशाल बरगद का पेड़ काट दिया। बिना इजाजत काटे गए पेड़ को लेकर वन विभाग को भनक तक तक नहीं लगी। लोग भी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे।
शहर के अलीगंज मार्ग स्थित जिला उद्यान कार्यालय के पास बरगद का काफी पुराना पेड़ था। इसे कुछ लोगों द्वारा बृहस्पतिवार को काट दिया गया। वृक्ष की शाखाएं कटने के बाद वहां से गुजरने वाले बिजली के तारों के ऊपर गिर गईं जिससे कई छोटी केबलें टूट कर गिर गईं। वन विभाग के प्रभारी डीएफओ अरुण कुमार ने कहा कि मौके पर कटे हुए बरगद के पेड़ की जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी