ट्विन टॉवर के बाद जमशेदपुर में गिरेगा चिमनी, मुंबई की एडिफिस कंपनी ध्वस्त करेगी टाटा स्टील प्लांट की चिमनी

नोएडा में 102 मीटर ऊंचाई वाले ट्विन टॉवरों को ढहाकर मुंबई की एडिफिस कंपनी ने इतिहास रच दिया. ये कंपनी अब इससे भी ज्यादा ऊंचाई वाली इमारत को ढहाने जा रही है. ये इमारत है झारखंड के जमशेदपुर में टाटा प्लांट की चिमनी. इस चिमनी की ऊंचाई करीब 110 मीटर है. नवंबर 2022 में इसको गिराया जाना है. इसका जिम्मा भी एडिफिस कंपनी को मिला है. हालांकि टाटा स्टील की तरफ से अभी इस बारे में कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है कि इस चिमनी को कब और क्यों गिराया जाना है.
मुंबई की एडिफिस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने पुष्टि करते हुए कहा, नवंबर में टाटा स्टील प्लांट जमशेदपुर की 110 मीटर ऊंचाई वाली चिमनी गिराई जानी है. अभी तारीख तय नहीं हुई है. ये चिमनी प्लांट से सिर्फ 35 मीटर दूर स्थित है. इसलिए चिमनी को गिराने में खास तरह की तकनीक अपनाई जाएगी, जिससे प्लांट को कोई नुकसान न पहुंचे. ट्विन टॉवर का प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद अब हमारा पूरा फोकस जमशेदपुर प्लांट के चिमनी प्रोजेक्ट पर रहेगा.