UP ओलिंपिक एसोसिएशन महासचिव पर FIR, महिला खिलाड़ी ने रेप की कोशिश का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय पर राजस्थान की हैंडबॉल खिलाड़ी ने रेप के प्रयास का केस दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ट्रेनिंग के दौरान रेप का प्रयास किया गया था. विरोध करने पर करियर खराब करने की धमकी दी गई थी. पीड़िता ने राजस्थान के भिवाड़ी थाने में मुकदमा कराया. मगर, घटनास्थल हजरतगंज, लखनऊ क्षेत्र होने की वजह से FIR ट्रांसफर कर दी गई है.
महिला खिलाड़ी ने बताया कि वह 2017 से सशक्त सीमा बल में सिपाही के पद पर तैनात है. 1 प्रतियोगिता के सिलसिले में वह 12 मार्च को लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम आई थी. वहां पर उसकी आनंदेश्वर पांडेय से पहली बार मुलाकात हुई. आनंदेश्वर पांडेय लखनऊ के निराला नगर के रहने वाले हैं. महिला ने पीएम को भी खत लिखकर शिकायत की है.
वहीं पांडेय ने बताया, यह पूरी घटना मनगढ़ंत कहानी है. मैंने उसका सिलेक्शन होने के बाद जब वॉट्सऐप पर उसे खुश रहो लिखा, तो उसने भी जवाब में थैंक्यू लिखा. उसके बाद की यह घटना है. बताया जा रहा है कि मैंने ओलिंपिक संघ के एक पदाधिकारी के खिलाफ CBI जांच की मांग के लिए लिखा है जिसकी वजह से मुझे षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है.