मिरहची में कुत्ते काटने से चार वर्षीय मासूम की मौत, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।ब्लॉक क्षेत्र के गांव देवसन नगला में कुत्ता के काटने से चार वर्षीय मासूम बच्ची भूमि की दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिरहची में एंटी रेबीज के इंजेक्शन का पूरा कोर्स करा दिया। फिर भी बच्ची की मौत हो गयी। बच्ची को करीब 23 दिन पहले कुत्ते ने काटा था।
देवसन नगला निवासी सुधाकर ने बताया उसकी चार वर्षीय बेटी भूमि सात अगस्त को गांव में घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान कुत्ते ने उसे हाथ में काट लिया। 11 अगस्त, 16 अगस्त को बच्ची को एंटी रेबीज इजेंक्शन लगे। उसके बाद 24 अगस्त को बच्ची में रेबीज के लक्षण दिखने लगे। परिजन 27 अगस्त को बच्ची को मेडिकल कालेज ले गये। जहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो एम्स दिल्ली रेफर कर दिया। 30 अगस्त को बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गयी।
उस तारीख में अन्य कई लोगों के एंटी रेबीज की वैक्सीन लगी है। यदि एक्सपायर होती तो शायद उन लोगों में से उन्य को भी कुत्ता काटे का असर हो सकता था। बच्ची के एंटी रेबीज वैक्सीन लग जाने के बाद किन कारणों से असर हुआ है यह जांच का विषय है।
–राहुल यादव, एमओआईसी, पीएचसी मिरहची (एटा)
कुत्ता काटने के बाद मिरहची देवसन नगला की चार वर्षीय बच्ची की उपचार के दौरान मौत हुई है। तीन एंटी रेबीज इंजेक्शन लगने के बाद हुई बच्ची की मौत की जांच करायी जाएगी।
-डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी, सीएमओ, एटा।