राशन की दुकानों पर पहुंची खाद्यान्न आपूर्ति, लेने को उमड़े उपभोक्ता, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बुधवार को जनपद की सभी सरकारी राशन की दुकानों पर खाद्यान्न आपूर्ति पहुंचते ही राशन वितरण शुरु हुआ। राशन वितरण की अंतिम होने के कारण उपभोक्ताओं की दुकानों पर भीड़ बनी रही।
जनपद की कुल 805 राशन की दुकानों में से 455 दुकानों पर बीते दिन मंगलवार तक खाद्यान्न के साथ निशुल्क दी जाने वाली चना, नमक और रिफाइंड की आपूर्ति नहीं पहुंच सकी थी। इसके कारण शेष दुकानों पर राशन वितरण नहीं हो सका था। जबकि शासनादेश के अनुसार 31 अगस्त तक ही राशन वितरण किए जाने की घोषणा की गई थी। बुधवार को जिला पूर्ति विभाग ने शेष बची सभी दुकानों पर सुबह से दोपहर तक खाद्यान्न के साथ चना, नमक और रिफाइंड की आपूर्ति पहुंचवा दी। जिससे सभी दुकानों पर पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन मिल सका। जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन दुकानों पर मंगलवार तक खाद्यान्न आपूर्ति नहीं पहुंच सकी थी। उन सभी दुकानों पर एफसीआई और डब्लूएफसी गोदामों से खाद्यान्न पहुंचवा दिया गया है। 805 दुकानों पर राशन वितरण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। 160 कुंतल चना आपूर्ति की कमी भी अलीगढ़ से पूरी कर दी गई है। सभी दुकानों पर खाद्यान्न के साथ चना, नमक और रिफाइंड के पैकेट उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि राशन वितरण कार्य में देरी होने के कारण वितरण की तिथि को बढा दिया गया है। राशन की दुकानों पर 02 सितंबर से 07 सितंबर तक खाद्यान्न वितरण होगा। एक सितंबर को तकनीकि समस्या के चलते खाद्यान्न वितरण नहीं हो सकेगा।डी एस ओ कमलेश गुप्ता ने बताया कि चना नमक तेल गेहू चावल का वितरण 7 सितंबर तक बढ़ाया गया है।