कबाड़ गोदामों पर एफएसओ ने मारे छापे, व्यापारी भागे, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – बुधवार को अग्निशमन अधिकारी ने कबाड़ गोदामों पर छापा मारा। इस दौरान व्यापारी अपने गोदाम, दुकानें बंद कर भाग गए। एक गोदाम में गैस सिलिंडर रखे पाए गए। इसकी जांच कराने को कहा गया है।
शहर और कस्बों में कबाड़ गोदामों, दुकानों पर एलपीजी का प्रयोग कर वाहनों को काटा जाता है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस पर बुधवार को एफएसओ केतन कुमार अपनी टीम के साथ रेलवे पुल के पास कबाड़ गोदामों पर छापामार करने पहुंचे।
कबाड़ व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान व्यापारी अपने गोदामों, दुकानों को बंद कर भाग गए। एक गोदाम में कुछ लोग काम करते मिले। एफएसओ ने यहां पड़ताल की। आग से बचाव के इंतजाम की जानकारी दी। वाहनों को काटने में एलपीजी का प्रयोग न करने की हिदायत दी।
दिल्ली नंबर के खड़े थे वाहन
एक गोदाम के अंदर दिल्ली नंबर के कई वाहन खड़े मिले। आसपास रहने वाले लोगों से जानकारी ली। लोगों ने बताया कि पहले दिन और रात में वाहनों को काटने का काम किया जाता है।
कबाड़ गोदामों में आग से बचाव के इंतजाम देखने गए थे। व्यापारी गोदामों में ताले डाल भाग गए। एक गोदाम में दो एलपीजी सिलिंडर रखे थे। इसकी जांच कराई जाएगी।