दरोगा साहब के कई किस्से पुराने हैं शहर बदल बदल कर करते करनामें हैं…

लखनऊ @ रंगे हाथ बीवी ने पकड़ी दरोगा को लखनऊ फ्लैट पर अय्याशी करते हुए बाहर से ताला बंद कर 112 नंबर की सूचना की इसके बाद पुलिस वालों ने पुलिसिया करतूत के साथ वहां उपस्थित लड़की को भगा दिया और पीड़िता जो बनारस की रहने वाली है दरोगा सुधांशु रंजन जिसकी पत्नी है जो पूर्व के दिनों में बनारस में दरोगा पर मुकदमा पंजीकृत हुआ लेकिन पीड़िता को न्याय नहीं मिला दर-दर भटकती अपनी बच्ची को लिए हुए पीड़िता लखनऊ आला अधिकारियों से मिली लेकिन आश्वासन ही मिलता गया कल तीज के दिन किसी तरीके से अपने पति के फ्लैट पर जा धमकी वहां दरोगा सुधांशु रंजन अपनी महिला साथी के साथ जश्न में डूबे थे इतने में 112 नंबर पर आई पुलिस ने पुलिसिया मदद करते हुए पुलिसिंग का खानापूर्ति कर बीबीडी थाना पर साहब को बैठाई है दरोगा साहब उसी थाने पर तैनात भी हैं वाह रे पुलिस और महिला को भी लखनऊ के साथियों से वार्ता करना चाहती है इस पीड़ित महिला की मदद करें !
पीड़ित महिला का संपर्क सूत्र
8004559869