
एटा–थाना कोतवाली देहात एटा पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाया गया अभियान, थानाक्षेत्र में विभिन्न जगहों से 04 अभियुक्त कुल 107 क्वार्टर अवैध देशी शराब एवं 10 लीटर कच्ची शराब सहित किए गए गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में विभिन्न विभिन्न जगहों से चार अभियुक्तों को अवैध देशी एवं कच्चीशराब सहित गिरफ्तार किया गया है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 29.08. 2022 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाकर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चार अभियुक्तों को 107 क्वार्टर अवैध देशी शराब एवं 10 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता एवं बरामदगी विवरण।
- सुदेश कुमार पुत्र रूप सिंह निवासी चमकरी थाना कोतवाली देहात एटा (26 क्वार्टर देसी शराब)
2.चंकी पुत्र शीलू निवासी काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली देहात एटा (10 लीटर कच्ची शराब)
3.धर्मेंद्र पुत्र हरि प्रसाद निवासी गिरोरा थाना कोतवाली देहात (48 क्वार्टर अवैध देसी शराब)
4.राजकुमार पुत्र प्रथम सिंह निवासी गिरोरा थाना कोतवाली देहात एटा। (33 क्वार्टर अवैध देसी शराब)
कुल बरामदगी
1.107 क्वार्टर अवैध देशी शराब।
- 10 लीटर कच्ची शराब। गिरफ्तार करने वाली टीम
1.श्री जगदीशचन्द्र (प्रभारी निरीक्षक)
2.उ0नि0 साहब सिंह (चौकी प्रभारी मरथरा) - उ0नि0 विपिन कुमार भाटी (चौकी प्रभारी लिप्टन)
- उ0नि0 श्री रूप चन्द्र ( चौकी प्रभारी जावडा )
5.उ0नि0 अभिलाख सिंह (चौकी प्रभारी टीपीनगर)
6.उ0नि0 कृष्ण कुमार
7.उ0नि0 अजय कुमार
8.का0 1354 सतीशचन्द्र - का0 669 श्यामवीर
- का0 914 सोनू सिरोही
11.है0का0 उपलेश कुमार
12.का0 मोहित कुमार
13.का0 विष्णु कुमार
14.का0 सुनील कुमार - का0 विवेक कुमार