
एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, दो अभियुक्ता कुल 1.020 कि०ग्रा० गाँजा तथा गांजा बिक्री के कुल 7400 रूपये सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिंह के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में शासन की मंशानुरूप अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 30.08.2022 को समय करीब प्रात: 08:00 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता ब्रेशा पत्नी सुनहरी निवासी हिंदूनगर थाना कोतवाली नगर एटा को 620 ग्राम गांजा तथा गांजा बिक्री के 4250 रूपये तथा अभियुक्ता मछला देवी पत्नी प्रेमबाबू हिंदूनगर थाना कोतवाली नगर एटा को 400 ग्राम गांजा तथा गांजा बिक्री के 3150 रूपये सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्ताओं के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता–
- ब्रेशा पत्नी सुनहरी निवासी हिंदूनगर थाना कोतवाली नगर एटा
- मछला देवी पत्नी प्रेमबाबू हिंदूनगर थाना कोतवाली नगर एटा।
बरामदगी-
- 1.020 किलोग्राम गांजा।
- 7400 रूपये (गांजा बिक्री के)
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
- क्षेत्राधिकारी नगर श्री इरफान नासिर खान
- प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार
- उ0नि0 श्री कृष्णकांत लोधी
- उ0नि0 विजय सिंह
- का0 धर्मेंद्र सिंह
- कां0 नीरज कुमार
- म0कां0 हेमलता
- म0कां0 शालू रानी
- म0कां0 कविता