*लंपी रोग की रोकथाम के लिए पशुओं को लगाई वैक्सीन, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – जनपद में गोवंशीय पशुओं में लंपी स्किन डिसीज संक्रामक बीमारी की रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग ने सबसे पहले गोशालाओं में वैक्सीनेशन कार्य शुरू करा दिया है। इसके बाद निराश्रित एवं घरेलू गोवंशों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
सोमवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसपी सिंह सोलंकी ने बताया कि पशुओं में संक्रामक बीमारी लंपी स्किन डिसीज की रोकथाम को लेकर शासनादेश के अनुसार कार्य किए जा रहे है। जनपद की सभी 21 गोशालाओं में मौजूद चार हजार से अधिक गोवंशों को शासन से प्राप्त हुई गोट पॉक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बीते दिन रविवार एवं सोमवार को गोशालाओं में मौजूद 2300 गोवंशों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।