
एटा।राष्ट्रीय ओ. बी. सी. महासभा का सेमिनार संपन्नआज जनेश्वर मिश्र सभागार रेलवे रोड एटा पर राष्ट्रीय ओ.बी.सी महासभा के तत्वाधान में ओ.बी.सी आरक्षण के जनक सामाजिक न्याय के पुरोधा बी. पी. मंडल ( पूर्व मुख्यमंत्री बिहार ) की 104 वीं जयंती के उपलक्ष में सेमिनार का आयोजन किया गया।
दिल्ली,लखनऊ एवं अन्य प्रांतों से आए वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
सेमिनार की अध्यक्षता गंगा सहाय लोधी एबं मंच का संचालन डॉ नंदलाल यादव”निर्भय”ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता लोटन राम निषाद ने कहा- वर्तमान समय में ओ.बी.सी समुदाय की जनसंख्या तीन चौथाई से भी अधिक होने के बावजूद हम शोषित वर्ग की प्रभुता से बाहर नहीं निकल पाए।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर सनिल कुमार ने कहा- अतिवादी ताकतें ओ.बी.सी के हितों पर डाका डालने के लिए रोज नये -नये षड्यंत्र रच रही है, और ओबीसी समाज धर्म की अफीम खाकर चैन की नींद सो रहा है।
नई दिल्ली से आए डॉ मुलायम सिंह यादव, कंचन यादव रिसर्च स्कॉलर जे.एन.यू नई दिल्ली,दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधार्थी परमिंदर अंबर,सफी मंसूर गंगा सहाय लोधी आनंद लोधी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष बैकवर्ड पार्टी) देवेंद्र लोधी” वरिष्ठ पत्रकार” ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया।
इस अवसर पर आयोजक मंडल के पदाधिकारी राकेश गांधी “प्रतिनिधि” , अध्यक्ष नगर पालिका एटा,राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के प्रदेश प्रभारी संदीप राजपूत, चंद्रपाल सिंह, हरि सिंह यादव, चोब सिंह धनगर “राष्ट्रीय ओबीसी महासभा”, जिला अध्यक्ष राजीव कुमार शाक्य, डॉ० रश्मि यादव, लोकपाल सिंह यादव, भरतवीर, राजूराम रतन, सत्यवीर दिवाकर, सादेश मसीह, कमल सिंह “एडवोकेट”, राहुल कुमार, रविप्रकाश “शरद”, विवेक यादव, राधेश्याम, बलवीर सिंह, बसन्त यादव, वीरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र यादव मेधाब्रत शास्त्री, रामसेवक पहलवान सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।