
एटा- थाना जैथरा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर 15 लीटर कच्ची शराब तथा 12000 लीटर लहन को किया नष्ट। घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 27.08.2022 को थाना जैथरा क्षेत्र में काली नदी के किनारे ग्राम कस्तूरपुरा के जंगलों में अवैध शराब की भट्टी चलने की सूचना प्राप्त हुई थी, इस सूचना पर थाना जैथरा पुलिस द्वारा पर्याप्त पुलिस बल साथ में लेकर दबिश दी गई तो दो शराब की भट्ठियां चलती हुई पाई गई। शराब की भट्ठी चला रहे 02 अभियुक्त काली नदी में कूदकर ग्राम गोकुलपुर की तरफ भाग गए। मौके से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई तथा 12000 लीटर लहन मौके से बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास करते हुए प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।