
एटा ~ थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, अलीगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, 150 लीटर लहन व भारी मात्रा में शऱाब बनाने के अन्य उपकरणों सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी अलीगंज के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम टपुआ में प्रतिवादी के मकान से 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों व 150 लीटर लहन नष्ट को मौके पर नष्ट कर एक अभियुक्त मुकेश पुत्र गिरन्द सिह निवासी टपुआ थाना अलीगंज जिला एटा गिरफ्तार किया गया है तथा एक अभियुक्त करु पुत्र गिरन्द सिंह निवासी टपुआ थाना अलीगंज जिला एटा अंधेरा का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं, अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 264/2022 धारा 60/60(2)आबकारी अधिनियम व 272 भादंवि पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- मुकेश कुमार पुत्र गिरन्द सिह निवासी टपुआ थाना अलीगंज जिला एटा।
फरार अभियुक्त का नाम व पता-
1- करू पुत्र गिरन्द सिंह निवासी टपुआ थाना अलीगंज जिला एटा
बरामदगी
- 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब
- 150 लीटर लहन, गैस सिलेंडर व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-
1- निरीक्षक(अपराध) श्री प्रदीप सिहं
2- उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार
3- उ0नि0 श्री संजीव कुमार
4- का0 अमरजीत
5- का0 बलराम अत्री
6- का0 मनीष कुमार
7- म0का0 सरिता राना