
ब्लॉक क्षेत्रों में होगा किसान मेले का आयोजन
एटा
किसानों की आय दो गुनी करने की मनसा के साथ उनको कृषि संबंधी सभी विभागों की भरपूर जानकारी देने के लिए जनपद के आठों ब्लॉकों में किसान मेलों का आयोजन…
किसानों की आय दो गुनी करने की मनसा के साथ उनको कृषि संबंधी सभी विभागों की भरपूर जानकारी देने के लिए जनपद के आठों ब्लॉकों में किसान मेलों का आयोजन होगा। यह मेले 5 से 14 सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे। मेलों में कृषि, उद्यान, मतस्य, सहकारिता, बिजली आदि विभागों के अधिकारी स्टॉल लगाकर किसानों को अपने-अपने विभागों की जानकारी देगे। यह आदेश डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने जारी किया है।