संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने विकास एवं निर्माण कार्यों की , की समीक्षा

कासगज।संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने विकास एवं निर्माण कार्यों की , की समीक्षा , जिला अस्पताल का किया निरीक्षण , सरकार की मंशा के अनुरूप पूरी ईमानदारी से करें कार्य:जसवंत सिंह सैनी!
संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने विधायक सदर देवेंद्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा , अध्यक्ष जिला पंचायत रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा के. पी सिंह सोलंकी की उपस्थिति में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर तथा जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की!
उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप समयावधि के साथ ईमानदारी से कार्य करें! उन्होंने कहा कि पिछले कार्य काल के आधार पर जनता ने फिर एक बार भरोसा करके इस सरकार को चुना अत: जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बना कर संचालित योजनाओं की की भी उन्हें पूरी जानकारी दें ताकि आपकी कार्य शैली पर कोई प्रश्न चिन्ह न लगने पाए अधिकारी पीड़ित लोगों की बात गम्भीर रता से सुने और समस्याओं का समाधान करें , अपने आचरण और व्यवहार से जनता के मन में स्थान बनाएं, प्रत्येक क्षेत्र में सरकार के द्वारा काफी अच्छे काम किये जा रहे हैं,
बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मंत्री को विस्तार से जानकारी दे ते हुए बताया कि आई जी आर एस निस्तारण, आय जाति प्रमाण पत्र निस्तारण में जनपद ने पहला स्थान प्राप्त किया है तथा जन चोपालों के माध्यम से अधिकारी गावों में जाकर समस्याओं को मौके पर सुनकर निस्तारित कर रहे हैं उन्होंने 100 शैय्या वाले संयुक्त जिला चिकित्सालय का, मामों का मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी तथा शौचालय गंदे देख कड़ी नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने कहा कि कोविड के खतरे को देखते हुए उससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें, सभी व्यवस्थाऐं पूर्ण रखें , इस अवसर पर उनके साथ जन प्रतिनिधियों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी सचिन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे!

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks