मा0 राज्य मंत्री श्री अजीत सिंह पाल का जनपद भ्रमण कार्यक्रम

एटा, 26 अगस्त 2022 (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी डा0 ए0के0 वाजपेयी ने सूचित किया है कि मा0 राज्य मंत्री, इलैक्ट्रªानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री अजीत सिंह पाल 27 अगस्त को प्रातः 10 बजे कलक्ट्रªेट सभागार में मा0 जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारियों, विचार परिवार सदस्यों के साथ जिले में विकास एवं अधिकारियों की कार्य प्रणाली के संबंध में वार्ता करेंगें।
मा0 मंत्री जी प्रातः 10:30 बजे से 11ः30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्याें की शासन द्वारा निर्धारित बिन्दुओं पर जिलाधिकारी, एसएसपी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मा0 मंत्री जी 11ः45 बजे कोविड कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण एवं 12 बजे मलिन बस्ती का निरीक्षण करेंगे। मा0 मंत्री जी अपरान्ह 02ः30 बजे गौआश्रय स्थल, प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करेंगे, तो वहीं अपरान्ह 03ः30 बजे ग्राम पंचायत का निरीक्षण करेंगे।