
#एटा…
मलावन थाना के जवाहर तापीय विद्युत प्लांट में चिमनी निर्माण में मजदूर की गिरकर मौत का मामला
हंगामा,पथराव के बाद मामला बढ़ते देख घटनास्थल पर डीएम और एसएसपी,
डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह समेत एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडिशनल एसपी अपराध स्नेह लता पहुची मौके पर,
कंपनी के चीफ इंजीनियर हनुमान कुमार गुप्ता व CR विवेक रंजन और इलेक्ट्रीशियन के सुपरवाइजर नीतीश कुमार मैथल ने अधिकारिओ को घटना के बारे में किया ब्रीफ,
एसडीएम सदर शिव कुमार सिंह व् सीओ सकीट सुनील कुमार त्यागी में सुरक्षा व्यवस्था की दृस्टि से रहे मौजूद,
मृतक अक्षय कुमार पुत्र दुलारे राम उम्र करीब (26) के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की गई,
प्रशासनिक अधिकारिओ ने 18 लाख का चेक व ₹6,00,000 इंश्योरेंस और ₹200000 अंतिम संस्कार के लिए टोटल 2600000 रुपए की मोके पर उच्च अधिकारियों के सामने कंपनी के लोगों ने की घोषणा,
आक्रोशित मजदूरों ने मजदूर के शव को मुआबजा की घोषणा के बाद ही हटाने दिया,
डीएम अंकित अग्रवाल और एसएसपी एसएसपी ने घटनास्थल का मौके पर पहुंचकर लिया जायजा,
लापरवाही बरतने वालों पर डीएम ने कार्रवाई करने की दिए निर्देश,
पथराव की सूचना के बाद 2 अतिरिक्त सर्किल के सीओ समेत बड़ी सँख्या में पुलिस वल बुलाया गया,
सीओ सिटी इरफान खान और सीओ जलेसर राघवेंद्र सिंह राठौर समेत पुलिस वल पंहुचा घटनास्थल पर,
हंगामा,पथराव के बाद 7-8 थानों का फाॅर्स बुलाया गया,
भारी तादात में फाॅर्स के पहुंचने के बाद ववाल,पथराव के मामले को किया गया शांत,
पुलिस की मौजूगी में उच्चधिकारिओ व कंपनी के भी अधिकारिओ ने आक्रोशित मजदूरों सामने मुआबजे को घोषणा की।