
#एटा…
जवाहर तापीय परियोजना में मजदूर की मौत के बाद बवाल
पुलिसकर्मी और एसडीएम पर पथराव, मच गई भगदड़
जिले में जवाहर तापीय परियोजना में चिमनी का निर्माण कार्य होने के दौरान बड़ा हादसा
अचानक झूला टूटने से काम कर रहे मजदूर गिरे
हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई
घटना के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी
आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव नहीं उठने दिया
सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीएम पर पथराव कर दिया, जिससे मौके पर मची भगदड़
जवाहर तापीय परियोजना में शुक्रवार दोपहर चिमनी का निर्माण का कार्य चल रहा था।
चिमनी के ऊपरी हिस्से तक पहुंचने के लिए झूला बनाया गया था।
झूला अचानक से टूट गया और मजदूर जमीन पर आ गिरा
हादसे में मजदूर अक्षय कुमार पुत्र दुलाराम निवासी जिला गढ़वा, झारखंड़ बताया गया है।