अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह के जनपद एटा से जनपद सोनभद्र स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई

एटा – अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह के जनपद एटा से जनपद सोनभद्र स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई।
……………………………………… आज दिनांक 25.08.2022 को क्षेत्राधिकारी नगर/अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह का जनपद एटा से अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद सोनभद्र के रूप में स्थानांतरण होने पर गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें पुष्पगुच्छ तथा उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। इनके द्वारा दिनांक 07.07.2010 से 27.10.2021 तक जनपद बिजनौर के अलावा जनपद पीलीभीत, जनपद आगरा, जनपद बरेली, जनपद मुरादाबाद, जनपद मुजफ्फरनगर, जनपद भदोही, जनपद महोबा, जनपद लखनऊ तथा दिनांक 28.10.2021 से 24.08.2022 तक जनपद एटा में अपनी सेवा दी गईं। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए एसएसपी एटा श्री उदय शंकर सिंह ने कहा कि श्री कालू सिंह एक ईमानदार अफसर के साथ-साथ एक सुलझे हुए इंसान हैं। उन्होंने अपने से छोटे पुलिस पदाधिकारियों को भी हर काम में सहयोग और कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमेशा प्रेरित किया है। पुलिस प्रशासन उनके द्वारा दिए गए योगदान को आने वाले कई वर्षों तक याद रखेगा। विदाई समारोह में भावुक होते हुए श्री कालू सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी उच्चाधिकारियों कर्मचारियों तथा पत्रकार बंधुओं का सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती स्नेहलता, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन श्री राघवेंद्र सिंह राठौर, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक श्री संगम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी श्री विक्रांत द्विवेदी सहित समस्त पत्रकार बंधु तथा पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks