विद्युत कटौती से आक्रोशित किसानों ने विद्युत घर आवागढ़ में ताले डाले

भ्रष्टाचार एवं विद्युत कटौती से आक्रोशित किसानों ने विद्युत घर आवागढ़ में ताले डाले शासन प्रशासन में मचा हड़कंप भ्रष्ट जेई सहित दो लाइनमैन को तत्काल हटाने एवं अतिशीघ्र जर्जर तारों के बदलवाने के आश्वासन पर 03 घंटे बाद माने किसान एटा,अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्रीय किसान, मजदूर, नौजवानों ने विद्युत घर अवागढ़ का विद्युत कटौती एवं भ्रष्टाचार के विरोध में घेराव किया गया उक्त घेराव में पंचायत द्वारा दिए गए नियत समय में कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार सहित विभाग में चल रही भारी अनियमितताओं की पोल खुलने की बजह से मुंह छुपा रहे थे उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए आक्रोशित किसानों ने तय किया कि विद्युत घर अवागढ़ में ताले डाल दिए जाएं मंच से घोषणा होते ही संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को फीडर की फीडर से बाहर निकालते हुए ताले डाल दिए जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया ताले पढ़ते ही उप जिलाधिकारी जलेसर श्री राम नारायण जी, उपखंड अधिकारी विद्युत ज्ञानेश कुमार जी, कोतवाल आवागढ़ फूल सिंह जी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए क्षेत्रीय किसानों द्वारा अवगत कराया कि फीडर के जेई एवं लाइनमैन भ्रष्टाचार के विना कोई काम नहीं करते हैं जब तक किसान आपस में चंदा करके भ्रष्टाचार के रूप में रकम नहीं देते हैं तब तक कोई भी कार्य नहीं होता है यहां तक कि विधुत सप्लाई को टूफेस कर दिया जाता है और रिश्वत मिलने के बाद फुल वोल्टेज में सप्लाई दी जाती है इसलिए संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता भ्रष्ट अधिकारियों के तत्काल तबादला सहित उडेसर, इसौली, गदनपुर फीडर की जर्जर पड़ी पुरानी लाइनों को बदलवाने, कम लोड वाली खराब मशीनों को बदलवाने एवं ट्रांसफार्मर 5 एमबीए का फीडर पर लगवाने के लिए अड़ गए उपखंड अधिकारी ज्ञानेश कुमार जी ने अधिशासी अभियंता विद्युत सतपाल सिंह जी से फोन पर वार्ता करने के उपरांत जर्जर लाइनों का अति शीघ्र एस्टीमेट (प्राक्कलन) बनवाकर क्षेत्र के किसानों के गंभीर समस्या का 01 सप्ताह के अंदर जनपद से एस्टीमेट पास कराकर एमडी कार्यालय भिजवाने का आश्वासन दिया तथा विद्युत फीडर अवागढ़, गदनपुर पर तैनात जेई रजनीकांत को तत्काल हटाने एवं लाइनमैन रघुनाथ, यशपाल दोनों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आश्वासन भरी पंचायत में दिया तथा किसानों मजदूरों के घरेलू एवं निजी नलकूप के भेजे जा रहे बिलों में की जा रहे हैं अनियमितताओं को तत्काल संशोधित कराने का आश्वासन दिया काफी लंबे समय तक चले प्रयासों के बाद 03 घंटे बाद किसान नौजवान माने उसके पश्चात आंदोलन को फिलहाल टालते हुए स्थगित करने की घोषणा के साथ ही उपस्थित किसान, नोजवानों ने चेतावनी दी कि उक्त समझौता में तय किए गए बिंदुओं के समाधान ना होने पर किसान, मजदूर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, युवा राष्ट्रीय महासचिव दिनेश चंद्र जी, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव जी, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह जी, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप भाई, प्रदेश प्रभारी छात्र मोर्चा लव भाई, जिलाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ पिंकी भैया, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर सुनील यादव – ,मनदीप यादव, चरण सिंह वर्मा, शिव कुमार वर्मा, गीतम सिंह वर्मा, भीष्मपाल वर्मा, कालीचरण वर्मा प्रधान, नाथूराम, मोहम्मद नबी, रतन सिंह, सहित आदि लोग उपस्थित रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks