
एटा।परिवार परामर्श केंद्र एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज दिनांक 25/08/2022 को दो टूटे हुए परिवारों का समझौता कराया गया।
पहला मामला – वादिया रीना पुत्री राजकुमार निवासी पिलुआ ज़िला एटा व उसके पति हरदेश पुत्र जय सिंह निवासी मारहरा ज़िला एटा जिसको लेकर परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी । दोनो को काफी अथक प्रयास कर फिर से मिलाया गया। अब पिछली जो गलतियां थी उनको मानकर दोनो साथ रहने को तैयार है।
दूसरा मामला – वादिया शारदा पुत्री सत्य प्रकाश निवासी गढ़िया चिरगवा थाना जलेसर ज़िला एटा प्रतिवादी राजू पुत्र लालाजी निवासी थाना हाथरस जंक्शन ज़िला हाथरस दोनों का मामला आपसी विवाद के चलते बिगड़ा हुआ था,आज दोनों को बुलाकर समझाया तो आपसी मतभेद भुलाकर साथ रहने को तैयार हो गए।
आज की बैठक परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती,काउंसलर ब्रजवाला वशिष्ठ, सचेन्द्र गुप्ता, संजीव तिवारी,अनिल कुलश्रेष्ठ पुलिस स्टाफ से म0कां0 पूजा यादव आदि मौजूद रहे।