आगरा बाह ब्रेकिग

बाढ़ में डूबा उमरैठा पुरा गांव, छतों पर फंसे लोग बाढ़ में घिरे लोगों को निकालने के लिए नहीं बुलाई गई मोटर वोट ।
मकान की छत व घरों में फंसे ग्रामीणों लोगों को ट्यूब की सहायता से निकालने में जुटे ग्रामीण प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को निकालते ट्यूब से निकालते हुए वीडियो वायरल। ग्रामीणों का आरोप प्रशासन द्वारा नहीं के लिए कोई व्यवस्था । कहीं बड़े हादसे का इंतजार तो नहीं कर रहा प्रशासन ।