नाबालिग दलित किशोरी के साथ समुदाय विशेष के दबंगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में नाबालिग दलित किशोरी के साथ समुदाय विशेष के दबंगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला

दुष्कर्म पीड़िता के मेडिकल परीक्षण न होने के मामले में सीओ सिटी देर रात्रि पहुंचे महिला जिला अस्पताल लोहिया

दलित नाबालिक सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल परीक्षण न करने के सवाल पर महिला डॉक्टर ने सीओ सिटी से की अभद्रता

मामले को कवरेज करने पहुंचे पत्रकार पर महिला चिकित्सक आसमां बेगम ने किया जानलेवा हमला

महिला चिकित्सक आसमां बेगम ने पत्रकार का मोबाइल छीन कर तोड़ा

तथा पत्रकार का जान से मारने की नियत से गला दबाया व चेहरे पर किए कई आघात तथा मारा जोरदार धक्का

पीड़ित पत्रकार के आई गंभीर चोटें

अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौके पर मौजूद सीओ सिटी व शहर कोतवाल समेंत पुलिसकर्मी रह गए भौचक्के

वही इसके बाद मामले में फंसता देख कर खुद को बचाने के लिए महिला चिकित्सक ने फर्जी छेड़छाड़ व बलात्कार के मुकदमे में फंसाने दी धमकी

पूरी घटना जिला अस्पताल लोहिया महिला में लगे सीसीटीवी कैमरों में हुई कैद

पीड़ित को आशंका है कि घटना को दबाने के लिए सीसीटीवी कैमरा को बताया जा सकता है बंद या खराब

महिला चिकित्सक का दबंग पति इमरान अली समेंत 1 दर्जन से अधिक गुर्गों को बुलाया

दबंग इमरान अली ने अपने गुर्गों के साथ पीड़ित पत्रकार को धमकाते हुए कहा अगर कानूनी कार्यवाही की तो पत्रकारिता भुला देंगे व संसार से करदेंगे रुखसत

पीड़ित पत्रकार ने देर रात्रि शहर कोतवाली में दी तहरीर

पुलिस पर दबाव बनाने के लिए दबंग इमरान अली अपना रहा नए-नए हथकंडे

शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया महिला अस्पताल का मामला

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks