सपा नेता पर कार्रवाई पर जारी, जुगेंद्र सिंह यादव के कॉलेज की जमीन और प्लॉट जब्त, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के एक महाविद्यालय की जमीन और प्लॉट को जब्त कर लिया। इसके अलावा उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव की भी जमीन जब्त की गई है।
गैंगस्टर एक्ट में जुगेंद्र सिंह और उनके बड़े भाई पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने उनकी और परिजन की चल-अचल संपत्तियां कुर्क कर जब्त करने का आदेश दिया। इसके तहत लगातार संपत्तियों के जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। विवेचना के दौरान कुछ नई संपत्तियां भी सामने आई हैं। इसे लेकर मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई की।
सकीट ब्लॉक क्षेत्र में आसपुर स्थित श्रीमती धूपकली लालाराम महाविद्यालय आसपुर में जुगेंद्र सिंह के हिस्से की 0.121 हेक्टेयर कृषि भूमि को जब्त कर लिया गया। इसकी कीमत एक लाख रुपये है। इस कॉलेज के प्रबंधक जुगेंद्र सिंह यादव थे।
वहीं जुगेंद्र एंड कंपनी के नाम शीतलपुर स्थित 7.50 लाख रुपये का प्लॉट जब्त किया गया है। इसके अलावा आसपुर स्थित जिला पंचायत अध्यक्ष की 0.128 हेक्टेयर कृषि भूमि को जब्त किय गया है। इसकी कीमत 83333 रुपये है। तीनों ही स्थानों पर जब्तीकरण कार्रवाई के बाद मुनादी कराई गई और नोटिस चस्पा किए गए।