बास्केट ऑफ च्वॉइस के माध्यम से परिवार नियोजन के प्रति किया जागरूक, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। जिला महिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। दंपतियों को बॉस्केट ऑफ च्वॉइस के माध्यम से परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया। इसमें उन्हें परिवार नियोजन के लिए विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी गई।
सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर तीन विशेष समूह उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाएं, नवविवाहित दंपती तथा ऐसे दंपती जिनके तीन इससे अधिक बच्चे हैं, उनको परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है।
नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. सुधीर कुमार मोहन ने कहा कि प्रत्येक दंपती को परिवार नियोजन के विषय में विचार-विमर्श करके ही अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहिए।