गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला युवक का शव, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनी दहेलिया में 40 वर्षीय युवक का शव सोमवार देर रात गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम में मौत की वजह दिल का दौरा बताई गई है।
पोस्टमार्टम हाउस पर मंगलवार को कुरावली निवासी विमलेश ने बताया कि उनका 40 वर्षीय साला संतोष अकेला ही रहता है। उसकी शादी नहीं हुई थी। मां-बाप भी नहीं हैं। सोमवार रात 10 बजे के करीब उसका शव गांव के बाहर खेत में पड़ा देखा गया।
गांव वालों ने फोन कर सूचना दी, जिस पर वह गांव पहुंचे। पुलिस को जानकारी दी तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नया गांव थानाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि युवक का शव खेत में मिला है। बीमारी से मौत बताई जा रही है।