
एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, जलेसर पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ अपहरण तथा दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पर पजींकृत मु0अ0सं0 227/2019 धारा 363, 366, 376 भादवि व 5(J)(2)/6 पोक्सो अधिनियम मे वाछिंत चल रहे नामजद अभियुक्त विकास पुत्र रामेश्वर उर्फ पियाँ निवासी ग्राम लौहचा थाना जलेसर जिला एटा को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- संदीप उर्फ संजय पुत्र रामदास निवासी नगला घनश्याम थाना जलेसर जिला एटा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
- उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर त्रिपाठी
- कां0 सुमित कुमार
- का0 ओमवीर सिंह