न्यायालय परिसर में आठ पेड़ों का विवरण नोटिस बोर्ड पर देखें, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर जिला जज विकास गुप्ता ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद न्यायाधीश एटा के न्यायालय के सामने स्थित पार्क में स्वीकृत बहुमंजिला न्यायालय भवन के निर्माण स्थल पर स्थित आठ पेड़ों यथा जामुन, बोतल ब्रुश, बेल, केसिया सेमिया, दो आम के पेड़ एवं दो अशोक के पेड़ की नीलामी जनपद न्यायाधीश एटा द्वारा गठित नीलामी समिति की उपस्थिति एवं निर्देशन में 6 सितम्बर 2022 को अपरान्ह 3ः30 बजे से जनपद न्यायालय एटा के सभागार में की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि एवं स्थान पर नीलामी में भाग लेने हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें। नीलामी होने वाले पेड़ों के विवरण एवं अन्य शर्तों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु नोटिस बोर्ड जनपद न्यायालय, नोटिस बोर्ड विकास भवन, नोडल बोर्ड जिला परिषद, नोटिस बोर्ड बस स्टैण्ड एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी कार्यालय आदि से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।