अबैध कटान की उप जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने की शिकायत।

अबैध कटान की उप जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने की शिकायत।
एटा,
एटा के विकास खंड शीतलपुर के ग्राम सैतरा बनवारीपुर में जेसीबी मशीनों ने अवैध रूप से मिट्टी खनन किया है। जिसकी शिकायत उप जिला अधिकारी एटा को संबोधित प्रार्थना पत्र ग्रामीणों ने तहसीलदार एटा को दिया।गामीणों का आरोप है कि उनके गांव की धुरे की मेड को तोड़कर अवैध रूप से मिट्टी माफिया ठेकेदार गांव के धुरे की मेड को तोड़कर और गहराई अधिक लेकर मिट्टी का कटान कर रहे हैं ।इससे ग्रामीणों के मकान गिरने की संभावना बढ़ गई हैऔर बच्चो की जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जेसीबी मशीन और डंपर वालों ने कुछ ग्रामीणों को धमकाते हुए जान से मारने की नियत से रौंदने का प्रयास किया। इस पर संबोधित पत्र उप जिलाधिकारी तहसील सदर एटा को संबोधित पत्र तहसीलदार एटा को दिया जिसपर तहसीलदार साहब ने एसएचओ/ राजस्व निरीक्षक/ लेखपाल को आदेशित किया है ।कृपया आवश्यक कार्रवाई करें ।और आश्वासन दिया हैं कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks