एक टूटे हुए परिवार का समझौता कराया गया

एटा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज दि0 21/08/2022 को एक टूटे हुए परिवार का समझौता कराया गया।

वादी :श्रीमती खुशी पुत्री जमालुद्दीन निवासी क़स्बा मारहरा ज़िला एटा व उसके पति असलम पुत्र नासिर निवासी किदवईनगर कोतवाली नगर ज़िला एटा* का मामला आपसी विवाद के चलते बिगड़ा हुआ था, आज दोनो को बुलाकर समझाया तो आपसी मतभेद भुलाकर साथ रहने को तैयार हो गए
* आज की बैठक में काउंसलर **अकरम खान, ब्रजवाला वशिष्ठ, गीता शर्मा,सचेन्द्र गुप्ता, दुष्यंत यादव ** पुलिस स्टाफ परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी इन्स्पेक्टर ब्रह्मवती, हैड कांस्टेबल मिथलेश कुमारी, कांस्टेबल पूजा यादव, मीना रानी मौजूद रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks