
एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, धोखाधड़ी कर एटीएम बदलने तथा लूट की घटना कारित करने वाला अभियुक्त लूटे गए 5000 रूपये, एटीएम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदयशंकर सिंह के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0 नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.08.22 को धोखाधड़ी कर एटीएम बदलने तथा लूट की घटना कारित करने वाले एक अभियुक्त संकित पुत्र मुलायम सिंह निवासी नगला धीमर थाना बागवाला जिला एटा को घटना में प्रयुक्त एक बुलैरो नं0यूपी 87 क्यू 5541 रंग सफेद व धोखाधड़ी कर बदले गए एक एटीएम कार्ड व लूटे गए 5000 रूपये सहित आगरा रोड एचडीएफसी बैंक के एटीएम के सामने थाना कोतवाली नगर एटा से गिरफ्तार किया गया है, तथा दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं, इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 597/2022 धारा 420, 34, 392, 411 भादंवि पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- संकित पुत्र मुलायम सिंह निवासी नगला धीमर थाना बागवाला जिला एटा।
बरामदगी-
- एक एटीएम कार्ड पंजाब नेशनल बैंक व लूटे हुए 5000 रुपये।
- एक बुलैरो नं0यूपी 87 क्यू 5541 रंग सफेद (घटना में प्रयुक्त)
फरार अभियुक्तों का नाम पता-
- संतोष माली पुत्र नामालूम निवासी कटरा मोहल्ला थाना सोरों जनपद कासगंज।
- शिवा पुत्र नामालूम निवासी थाना कोतवाली नगर एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल-
- उ0नि0 श्री सत्यबिहारी सारस्वत।
- है0का0 देवेन्द्र सिंह।