तूफानी बवंडर के कहर से गांव में भगदड़ का माहौल, ग्राम प्रधान समेत व अन्य कई घायल!!

तूफानी बवंडर ने मचाई तबाही लोगों में मची अफरा-तफरी, सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल उखड़े कई गांव का आवागमन प्रभावित!!

तूफानी बवंडर के कहर से गांव में भगदड़ का माहौल, ग्राम प्रधान समेत व अन्य कई घायल!!

क्षेत्राधिकारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर, राहत बचाव कार्य जारी घायलों को भेजा गया अस्पताल!!

प्रतापगढ़! उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में दिखा मौत का मंजर, लोगों में मची अफरा-तफरी, प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के सरायसेतराय दुर्गागंज के समीप कई गांव में भारी नुकसान, चक्रवर्ती तुफान ने मचाई भारी तवाही, इतना भयंकर तूफान कभी नहीं देखा होगा ऐसा लोगों ने बताया, तूफानी बवंडर ने मचाई भारी तबाही, सैकड़ों पेड़ व बिजली के पोल उखड़े, दीवार ढहने से ग्राम प्रधान मलबे में दबी, ग्रामीणों द्वारा बचाव और राहत कार्य जारी, गांव में मचा रहा भगदड़ का माहौल, रानीगंज क्षेत्राधिकारी ने भेजी पुलिस फोर्स, तूफान के दौरान बिजली के पोल व पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत व अन्य कई घायल, तूफान के दौरान ग्राम प्रधान समेत अन्य कई घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, तूफानी बवंडर की तबाही से सड़क पर पेड़ और बिजली के पोल गिरने से कई गांव का आवागमन प्रभावित, कोतवाली रानीगंज क्षेत्र के सीओ विनय प्रभाकर सहानी थाना अध्यक्ष सर्वेश सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks