अब सभी हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पर मनेगा खुशहाल परिवार दिवस
एटा,

जनपद में अब सभी हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पर भी खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस दिवस का आयोजन किया जाता रहा है। जिसके बाद अब हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटरों पर भी इस दिवस का आयोजन किया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार मोहन ने बताया कि बार हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटरों पर भी खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस पर आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वह ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्ष्य दंपत्ति की लाइन लिस्टिंग करती हैं। डॉ. कुमार ने बताया कि आशा गृह भ्रमण के दौरान लक्ष्य दम्पति को चिन्हित करती है, जो परिवार नियोजन के किसी भी साधन को नहीं अपना रहे हैं। वह उनकी काउंसिलिंग कर उन्हेंबास्केट ऑफ च्वाइस में मौजूद साधनों की जानकारी देती हैं। इसके अलावा इन साधनों को अपनाने को लेकर कोई भ्रान्ति होती है तो उसे भी दूर करने का कार्य करती हैं। ।
जनपद के ड्रग वेयरहाउस में समस्त परिवार नियोजन सामाग्री बहुत अच्छी संख्या में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं बच्चों में 3 वर्ष अंतराल रखने के लिए हर माह खुशहाल परिवार दिवस काआयोन किया जाता है। परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि इस मौके पर लक्ष्य समूहों को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन के टूल प्रदान किए जाएंगे।परिवार नियोजन लॉजिस्टिक प्रबंधन एफपीएलएमआईएस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।