वीएचएनडी सेशन का डी.एम. ने किया निरीक्षण

वीएचएनडी सेशन का डी.एम. ने किया निरीक्षण
एटा ! आज शनिवार को तहसील दिवस तहसील जलेसर को जाते समय जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल द्वारा सीएचसी अवागढ क्षेत्र की पीएचसी पोण्डरी व ग्राम खुशरई पर वीएचएनडी सेशन का अचानक रूककर निरीक्षण किया गया ! जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल द्वारा किऐ आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम की प्रगति पाकर सन्तोष प्रगट किया गया तथा कर्मचारियों को ओर अधिक लगन से कार्य करने की सलाह दी गयी ! इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks